लटुवा में हुआ एक दिवसीय उपभोक्ता जागरुकता अभियान शिविर का आयोजन



बलौदाबाजार विकास खंड के ग्राम लटुआ में आज उपभोक्ता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजन  से हुआ। जहां मुख्य अतिथि चितरंजन कुमार पर्वत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन,अध्यक्षता नरेश गनशानी अध्यक्ष (प्रेस क्लब बलौदा बाजार ),विशेष अतिथि खुलेश वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ,सदस्य रेल्वे सलाहकार समिति रायपुर,प्रेस क्लब के सलाहकार राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।


धोखाधड़ी और शोषण से कैसे बचें--चितरंजन कुमार पर्वत 


मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि उपभोक्ता जागरूकता अभियान का अर्थ है उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, जिम्मेदारियों और कानूनी सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना, ताकि वे बाजार में सूचित निर्णय ले सकें और शोषण से बच सकें।उपभोक्ता जागरूकता अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना,और यह सुनिश्चित करना कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों, जैसे कि सूचना का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, और शिकायत निवारण का अधिकार, के बारे में पता हो।उपभोक्ताओं को उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी देना जिसमें यह सुनिश्चित करना कि उपभोक्ता वस्तुओं और सेवाओं को खरीदते समय सावधानी बरतें, लेबल पढ़ें, कीमतों की तुलना करें, और शिकायत दर्ज करने में सक्रिय रहें।उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी और शोषण से बचाना जिसमें यह सुनिश्चित करना कि उपभोक्ता नकली उत्पादों, भ्रामक विज्ञापनों, और घटिया सेवाओं से बचें।


अपने कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों को समझे--खुलेश वर्मा 


उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना बहुत जरूरी है जिसमें यह सुनिश्चित करना कि उपभोक्ता अपने कानूनी अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझें और उनका उपयोग करें।

उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना भी हमारा दायित्व है और यह सुनिश्चित करना कि उपभोक्ता बाजार में आत्मविश्वास से काम कर सकें और अपने हितों की रक्षा कर सकें।उपभोक्ता जागरूकता अभियान विभिन्न तरीकों से चलाए भी जाते हैं, जैसे--शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों, और सामुदायिक केंद्रों में उपभोक्ता शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करना।जागरूकता अभियान के माध्यम रेडियो, टीवी, समाचार पत्रों, और सोशल मीडिया जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग करके जागरूकता अभियान चलाया जाता है। जिसमें उपभोक्ता संरक्षण कानूनों का कार्यान्वयन हेतु उपभोक्ता संरक्षण कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करना और उपभोक्ताओं को न्याय दिलाना होता है।


जागरूकता अभियान पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है--नरेश गनशानी 


शिविर में अध्यक्षता कर रहे नरेश गनसानी ने कहा कि उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है और उपभोक्ताओं के लिए शिकायत दर्ज करने और उनका समाधान पाने की प्रक्रिया को आसान बनाना।

उपभोक्ता जागरूकता अभियान न केवल उपभोक्ताओं के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह एक स्वस्थ और न्यायसंगत बाजार सुनिश्चित करने में मदद करता है। इसलिए आप सदैव तत्पर रहे और जागरूकता अभियान में अपनी जन भागीदारी दिखने एवं समाज में इस बात को प्रचार प्रसार करने के कार्य में हमेशा बन रहे।


वस्तुओं या सेवाओं का अंतिम उपयोगकर्ता ही उपभोक्ता हैं--मिथलेश वर्मा 


उपभोक्ता संस्थान के जिला इकाई के अध्यक्ष मिथलेश वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो उत्पाद या सेवा खरीदने वाले खरीदार के अलावा, उसकी अनुमति लेकर उत्पाद का उपभोग करता है, उपभोक्ता कहलाता है। सरल शब्दों में, वस्तुओं या सेवाओं का अंतिम उपयोगकर्ता उपभोक्ता कहलाता है। अर्थव्यवस्था में शामिल सभी व्यक्ति उत्पाद के उपभोक्ता होते हैं।इस तरह से 

स्थायी जीवनशैली में न्यायसंगत बदलाव के लिए एकजुट हुए हैं । इस थीम में सभी उपभोक्ताओं के लिए स्थायी और स्वस्थ जीवनशैली के विकल्प उपलब्ध, सुलभ और किफ़ायती बनाने की तत्काल आवश्यकता को दर्शाया गया है —साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि ये बदलाव लोगों के मूल अधिकारों और ज़रूरतों को बनाए रखें।अंत में मिथलेश वर्मा के आग्रह पर राघवेन्द्र सिंह द्वारा अतिथियों का  आभार प्रकट किया गया जहां आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेश वर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर, दिलीप शर्मा जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, मंजू जायसवाल महामंत्री रायपुर, मोहित मरकाम सहसचिव, ललिता नायक उपाध्यक्ष, (महिला) ओमनारायण साहू उपाध्यक्ष, लक्षण कनौजे, मार्कण्डेय कनौजे, चन्दन नायक, करुणा वर्मा, सावित्री वर्मा, अखिलेश कनौजे, नंदकिशोर वर्मा, दुष्यंत कनौजे, नेपाल नायक, प्रमोद यादव, संगीता वर्मा, ईश्वर कनौजे, कार्तिक श्रीवास, गोविंद विश्वकर्मा, सोनाराम मरावी, सोनू वर्मा, अनुज वर्मा,मिथलेश वर्मा जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार सहित बहुतायत संख्या में लोग उपस्थित रहे।