दिनांक 17.08.2025


● *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 16.08.2025 को विशेष अभियान चलाकर शराब पीने, बैठने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले कुल 12 होटल, ढाबा, ठेला, चखना सेंटर संचालकों पर की गई कार्यवाही*


जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़* कार्यवाही लगातार जारी है। *इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली एवं कसडोल की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.08.2025 को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले तथा सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने वाले कुल 12 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया* गया है। पकड़े गए सभी 12 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। 


आरोपियों के नाम

1. जितेंद्र पठारी उम्र 34 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 

2. भूषण केवट उम्र 22 साल निवासी ग्राम खैरघटा थाना सिटी कोतवाली

3. तरवीन नायक उम्र 26 साल निवासी स्वीपर कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 

4. उदय राम पटेल उम्र 34 साल निवासी ग्राम डमरू थाना सिटी कोतवाली 

5. हेमंत साहू उम्र 34 साल निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी 

6. दिलहरण ध्रुव उम्र 30 साल निवासी ग्राम चंडी थाना सुहेला 

7. करण भारती उम्र 30 साल निवासी पानी टंकी के पास भाठागांव थाना सिटी कोतवाली 

8. युवराज कन्नौजे उम्र 23 साल निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी 

9. मुन्ना यादव उम्र 40 साल निवासी नयापारा दुर्गा चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 

10. प्रेमलाल साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी 

11. परदेसी पनका का उम्र 43 साल निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 

12. विजय विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम छांछी थाना कसडोल