पलारी, 15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर विकासखंड पलारी में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण देखने को मिला। युगल किशोर वर्मा स्कूल, पलारी के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई। इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जहां जैसे ही तिरंगा फहराया गया, समूचा परिसर “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। राष्ट्रगान के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और लघुनाटिका शामिल थीं।
विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों, देशभक्ति पोस्टरों और रंग-बिरंगे फूलों से इस प्रकार सजाया गया कि माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा था। बच्चों की सजीव प्रस्तुतियाँ दर्शकों के लिए अत्यंत प्रभावशाली और भावनात्मक रहीं, जिन्हें देखकर अभिभावकों सहित सभी उपस्थित अतिथियों की आँखें नम हो गईं।
इस अवसर पर पलारी प्रभारी हेमंत पटेल, आरक्षक कमल कैवत्तर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
> “स्वतंत्रता दिवस केवल एक राष्ट्रीय उत्सव नहीं, बल्कि हमें मिली आज़ादी के मूल्य और हमारे कर्तव्यों की याद भी है। हमें उन शहीदों को नहीं भूलना चाहिए, जिनके बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है। अब हमारा दायित्व है कि हम देश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किए गए और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। पूरा आयोजन सौहार्द, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के वातावरण में संपन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल एक सफल समारोह सिद्ध हुआ, बल्कि यह पलारी के नागरिकों, विशेषकर बच्चों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब बात देश के सम्मान की होती है, तो पूरा पलारी एक स्वर में गूंजता है –
"हमारा गौरव तिरंगा – वंदे मातरम्! जय हिंद!"






0 टिप्पणियाँ