महापौर मीनल चौबे ने डंगनिया जलागार में अचानक खराब हुए बटरफ्लाइ वाल्व को सुधारने के कार्य का किया प्रत्यक्ष निरीक्षण
पेयजल आपूर्ति अनिवार्य सेवा है, अगली बार पेयजल समस्या आने पर वहाँ तत्काल तकनीकी रूप से दक्ष अमला ड्यूटी पर लगाया जाये- महापौर मीनल के निर्देश
रायपुर - नगर निगम रायपुर के जोन 5क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 41 और 42 क्षेत्र के नागरिकों को विगत दो दिन पूर्व से डंगनिया जलागार का वाल्व अचानक खराब होने पर जलआपूर्ति प्रभावित रही. वाल्व बनाकर जलआपूर्ति की गयी, तो वार्ड 41 और 42 में पेयजल नहीं पहुंचा कारण कि टंकी का बटरफ्लाई वाल्व तकनीकी रूप से खराब होने के चलते पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इस कारण क्षतिग्रस्त पाईप लाईन विगत रात्रि रात भर निगम जोन 5 और जल विभाग की टीम द्वारा सुधार का कार्य लगातार जारी रहा. इस कार्य की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने अधिकारियों से जानकारी लेकर मॉनिटरिंग की और आवश्यक निर्देश दिए.
आज सुबह से नगर निगम जल विभाग द्वारा जोन 5 के वार्ड 41 और 42 के क्षेत्र के रहवासी नागरिकों को पेयजल सुगमता से उपलब्ध करवाने 15 पानी टैंकरों को लगवाया गया. बटर फ्लाइ वाल्व की तकनीकी खराबी को सुधारने जारी कार्य का महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने वहाँ पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने निर्देशित किया. आज कार्य पूर्ण करके डंगनिया जलागार में पर्याप्त जलभराव करके महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर संध्या पौने 7 बजे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गयी और इससे वार्ड 41 और 42 क्षेत्र के घरों में पर्याप्त जलआपूर्ति सुनिश्चित हुई.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैँ कि पेयजल अनिवार्य सेवा है. अगली बार जब पेयजल समस्या आये तो वहां तत्काल सुधार कार्य पर तकनीकी रूप से दक्ष अमले की ड्यूटी लगाई जाये, ताकि पेजयल समस्या का वहां त्वरित समाधान हो और नागरिकों को राहत शीघ्र मिले.
0 टिप्पणियाँ