पीएम आवास योजना में लापरवाही — रोजगार सहायक बर्खास्त
बलौदाबाजार, 6 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यों में लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। विकासखंड पलारी की ग्राम पंचायत कुकदा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक राजेंद्र सिंह मार्कण्डेय को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
जनपद पंचायत पलारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री मार्कण्डेय ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरती। यह आचरण लोक हित के विपरीत पाया गया।
सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 की कंडिका 11(5) के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें एक माह के वेतन के साथ संविदा सेवा से पृथक कर दिया गया है।
खबर का असर:
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य रोजगार सहायकों और संबंधित अधिकारियों में भी सतर्कता का माहौल बन गया है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ