अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा, छात्रहित और समाजहित में नई ऊर्जा से होगा कार्य
कोरबा/दीपका, 22 अगस्त 2025 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) दीपका इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ घोषित किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।
घोषणा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, रायगढ़ विभाग संयोजक श्री आयुष शर्मा, कोरबा जिला विस्तारक श्री प्रदीप साहू सहित नगर के अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
नव-निर्वाचित नगर कार्यकारिणी
इस अवसर पर दीपका नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सुश्री स्वपना मोदी को सौंपी गई। नगर उपाध्यक्ष बनीं सुश्री कृति बंसल, वहीं नगर मंत्री का दायित्व श्री सत्यम शुक्ल को सौंपा गया। सह नगर मंत्री पद पर अंकुश साहू, सुश्री रानी वैष्णो एवं रिशु कुमार सिंह को नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त, नगर कार्यालय मंत्री – गोविंद साहू, नगर कोषाध्यक्ष – आराधना सिडार, नगर SFS प्रमुख – हरमंजीत सिंह, सह SFS प्रमुख – कृति मानिकपुरी, नगर SFD प्रमुख – आकांक्षा केवृत, सह SFD प्रमुख – रोहित यादव, नगर RKM प्रमुख – दिशा कश्यप, सह RKM प्रमुख – भूमि राज, नगर क्रीड़ा प्रमुख – आर्यन मेहता, सह क्रीड़ा प्रमुख – सौरभ पोरते, सोशल मीडिया प्रमुख – स्पर्श साहू, स्टूडियो मैट्रिक प्रमुख – अमन, NSS प्रमुख – स्मृति पाठक, महाविद्यालय प्रमुख – संजना राजपूत, विद्यालय प्रमुख – नमन तिवारी, तथा छात्रावास प्रमुख – आयुषी उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई।
साथ ही नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुनगुन, काजल श्रीवास, मोनू बंसल और देवजीत कौशिक को शामिल किया गया है।
संकल्प और दिशा
नव-निर्वाचित कार्यकारिणी के गठन पर उपस्थित अतिथियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर कहा गया कि नई टीम अपने परिश्रम, उत्साह और संगठन के प्रति समर्पण से विद्यार्थी परिषद की विचारधारा को प्रत्येक वर्ग के विद्यार्थियों तक पहुँचाएगी।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित कार्यकारिणी छात्रहित, समाजहित और राष्ट्रहित के कार्यों में नई ऊर्जा व सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी। परिषद का ध्येय वाक्य “ज्ञान, शील और एकता” को आत्मसात करते हुए यह कार्यकारिणी छात्रशक्ति को संगठित कर सशक्त भारत के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम का समापन “छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, और राष्ट्र शक्ति ही देश की दिशा तय करती है” इस उद्घोष के साथ हुआ।





0 टिप्पणियाँ