कसडोल महाविद्यालय में पेड़ो की कटाई व जनभागीदारी शुल्क बढ़ाने के विरोध में किया आंदोलन 

आज महाविद्यालय में स्थिति को देख कर बहुत अच्छा लगा जिसमें साफ साफ स्टूडेंट अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे है। ये मुद्दा जनभागीदारी समिति द्वारा बढ़ाए गए शुल्क के विरुद्ध था व महाविद्यालय में प्रकृति विरोधी कृत्य के विरुद्ध था। जिसमें महाविद्यालय के लगभग दर्जनों से भी अधिक पेड़ो को काट दिया गया। आज स्टूडेंट पावर बिना किसी राजनीति सपोर्ट के विरोध में उतरे है। गलत के विरुद्ध में और अपने अधिकार के लिए युवा शक्ति को देख बहुत खुशी हुई।

ये आंदोलन आज कुछ क्षणिक समय के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डी आर साहू व जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा के निर्णय के विरुद्ध था जो प्रकृति व जनहित को काफी हद तक हानि पहुंचा रही है।


पेड़ो का कटना व उनको रविवार को ट्रेक्टर के माध्यम से भेजना बहुत हद तक जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा को सवाल के घेरे में खड़ा करता है। चूंकि प्रिंसिपल ने अपना पक्ष रखते हुए साफ साफ कह दिया कि मैं पेड़ के संबंध में कुछ नहीं जानता हूं। जो भी है पुनेश्वर जानेगा। विद्यार्थियों को उचित जानकारी न मिलने हेतु उचित कदम उठाया गया ।