*आदिवासी समाज का इतिहास गौरव व प्रतिष्ठा से परिपूर्ण-राजस्व मंत्री श्री वर्मा*


*प्रतिभावान छात्रों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनों को किया गया सम्मानित*



राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा विश्व आदिवासी दिवस समारोह में हुए शामिल


बलौदाबाजार, 24 अगस्त 2p25/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को जिला ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिकजनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।



कार्यक्रम को सम्बोधित  करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आदिवासी समाज में एकता और जागरूकता बढ़ रही है। हर समाज को अपने इतिहास को जानना जरूरी है। आदिवासी समाज का इतिहास गौरव व प्रतिष्ठापूर्ण है। इस समाज में अनेक वीर योद्धा व बलिदानी हुए हैं जिन्होने समाज व देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया। शहीद वीर नारयण सिंह, गुंडाधुर, रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा प्रमुख गौरव हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछडी जनजाति बहुल गांव में सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं आदिवासी समाज से हैं जो इस समाज की बेहतरी की चिंता करते हैं।हमारी सरकार के 18 से 20 महीने के कार्य से ही प्रदेश में  खुशहाली व समृद्धि दिखाई देने लगी है। समाज को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर समाज को एक नई दिशा देने में योगदान  की आवश्यकता है।


पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि समाज तभी आगे बढ़ता है जब वह अपनी संस्कृति व धरोहर को आगे बढ़ाता है।आदिवासी समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। ऐसा कोई प्रान्त नहीं जहाँ समाज के वीर अपने प्राणों की आहुति न दी हो। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की याद को चिरस्थाई बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा अनुरूप 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और धरोहर की संरक्षण के साथ ही बेटा और बेटियों की शिक्षा भी बहुत जरूरी है। शिक्षा समाज को आगे ले जाने का सशकत माध्यम है।कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, विनोद नाग,  मौली महासभा अध्यक्ष बंशीलाल नेताम ने भी सम्बोधित किया।


इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ध्रुव, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,ईश्वर गोंड, सुभाष पोर्ते,राकेश ध्रुव, रवि ध्रुव सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।