पीड़िता का मदद करते हुए ग्रामीण 


पलारी, 01 अगस्त:

पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनोरी मोड़ के पास करीब 3:50 मिनिट एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब बैसमुड़ी निवासी लक्ष्मण घृतलहरे (उम्र 34 वर्ष) अपनी पत्नी अंजू घृतलहरे (33 वर्ष), बेटी राजमधु (6 वर्ष) और बेटे देवराज (6 वर्ष) के साथ अपनी ससुराल छेरकाडीह जा रहे थे।


मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही लक्ष्मण घृतलहरे की बाइक बिनोरी मोड़ के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा परिवार बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा।



हादसे में लक्ष्मण घृतलहरे के छाती, पैर और घुटनों में गंभीर चोट आई है, वहीं उनकी पत्नी अंजू घृतलहरे के सिर में गहरी चोट लगी है और मुंह व चेहरे पर भी गंभीर घाव हैं। बताया जा रहा है कि अंजू का काफी खून बह चुका था। उनकी बेटी राजमधु के घुटने के नीचे फैक्चर हो गया है, जिससे वह दर्द से कराहती रही। सौभाग्य से उनका बेटा देवराज को मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित है।


घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया और उसके पास से लगभग 4-5 किलो तांबा भी बरामद किया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के परिजनों को सूचना दी, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।



सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 


यह हादसा क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाह दो पहिया चार वाहन चालकों के कारण हो रहे,बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की एक और कड़ी बनकर सामने आया है।