भालू के हमले से फिर दहला रवान गाँव, ग्रामीण घायल – दहशत में लोग


बलौदाबाजार। जिले के अंतिम छोर पर बसे ग्राम रवान में एक बार फिर भालू के हमले की घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर गाँव के ही निवासी बैसाखू यादव, पिता धनेश यादव, रोज की तरह अपने खेत की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम के समीप झाड़ियों से अचानक निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया।


हमले में गंभीर रूप से घायल बैसाखू यादव को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।


ग्रामवासियों ने बताया कि बीते कुछ महीनों से रवान, मोहदा और कौहाबहरा क्षेत्र में बार-बार भालू के हमले हो रहे हैं। अब तक कई ग्रामीण इन हमलों का शिकार हो चुके हैं और इलाज करा रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे निस्तारी कार्यों के लिए जंगल जाने या अपने खेत-खलिहान तक जाने में भी डर महसूस कर रहे हैं।


ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द भालुओं की आवाजाही पर रोक लगाने और सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि गांवों में दहशत का माहौल खत्म हो सके।