रायपुर में फुले-आंबेडकर विचार मंच का स्थापना दिवस, बहुजन समाज की परिस्थितियों पर विचार संगोष्ठी आयोजित


रायपुर, 10 अगस्त 2025 – फुले-आंबेडकर विचार मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बहुजन समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक परिस्थितियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ कानूनी न्यायाधीश एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की स्थापना के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर और महात्मा ज्योतिराव फुले के सिद्धांतों को जीवन में अपनाना आवश्यक है। वक्ताओं ने बहुजन समाज के सशक्तिकरण, शिक्षा के प्रसार और संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण पर बल दिया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और युवा शामिल हुए। अंत में उपस्थित जनों ने बहुजन एकता और सामाजिक न्याय की दिशा में सतत कार्य करने का संकल्प लिया।