आवास मित्रों की प्रोत्साहन राशि भुगतान को लेकर कलेक्टर को सौंपा गया आवेदन
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ आवास मित्र अनियमित कर्मचारी कल्याण संघ बलौदाबाजार ने मंगलवार को माननीय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। इसमें आवास मित्रों को उनकी प्रोत्साहन राशि प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। सौंपे गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि कार्यालय पत्र क्रमांक 891/274/प्र.म.आ.यो.-ग्रा./ अटल नगर नवा रायपुर, दिनांक 30 जुलाई 2024 के निर्देशानुसार आवास मित्रों को प्रोत्साहन राशि तीन किस्तों में प्रदान की जानी है। किंतु अब तक केवल पहली किस्त की राशि ₹300 प्रति आवास का भुगतान किया गया है, जबकि शेष दो किस्तों का भुगतान लंबित है। आवेदन में यह भी स्पष्ट किया गया कि भुगतान प्रक्रिया गृह पोर्टल के माध्यम से की जानी है, लेकिन पोर्टल में लगातार तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। स्थिति यह है कि एक आवास मित्र के लिए केवल 150 आवासों का आबंटन ही दर्ज हो पा रहा है, जबकि अधिकांश आवास मित्रों ने 150 से कहीं अधिक आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया है। संघ ने यह मांग रखी है कि – गृह पोर्टल की बाध्यता को समाप्त किया जाए।
आवास मित्रों की प्रोत्साहन राशि प्रोग्रेस रिपोर्ट के आधार पर दी जाए।लंबित दो किस्तों का भुगतान तत्काल किया जाए। संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, ताकि आवास मित्रों को उनका वाजिब हक मिल सके और उनके आर्थिक संकट को दूर किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि आवास मित्र ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनकी प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान न होना, उनके मनोबल पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। जिला मुख्यालय में सौंपे गए इस आवेदन को लेकर आवास मित्रों में काफी उम्मीद जगी है कि प्रशासन उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करेगा।
0 टिप्पणियाँ