रायपुर ग्रामीण में महिला मोर्चा ने मनाया रक्षाबंधन उत्सव

खरोरा - महिला मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण की उपाध्यक्ष रश्मि वर्मा के नेतृत्व में तथा महिला टीम की हीरा वर्मा, रानी साहू, सकुन्तला कोशले, यशोदा निर्मलकर, मण्डल अध्यक्ष सोना वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष काति सेन, जिला पंचायत सदस्य स्वाती वर्मा के तत्वावधान में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में पारंपरिक मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द का संदेश भी दिया गया। महिला मोर्चा की टीम ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार नहीं, बल्कि यह समाज में प्रेम, सम्मान और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।