युवा प्रकोष्ठ के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष बने मनीष घृतलहरे
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ मिनीमाता सतनामी समाज विवाह समिति (पंजीयन क्रमांक 122202467432) के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष के रूप में मनीष घृतलहरे की नियुक्ति की गई है। प्रदेशाध्यक्ष अजय कोसले ने उनके सामाजिक कार्यों में सक्रियता और युवाओं के बीच लोकप्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी।
इस नियुक्ति से बलौदाबाजार जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। समाज के लोगों का मानना है कि मनीष घृतलहरे अपने नेतृत्व से संगठन के उद्देश्यों और नीतियों को नई दिशा देंगे। सतनामी समाज विवाह समिति के माध्यम से अब तक अनेक युवक-युवतियों को उपयुक्त जीवनसाथी मिला है, और इस संस्था की पहुंच को और मजबूत बनाने का कार्य मनीष करेंगे।
मनीष घृतलहरे समाज के होनहार और ऊर्जावान युवाओं में गिने जाते हैं। उनके नेतृत्व से हजारों युवा प्रेरित होते हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं।
नियुक्ति पर प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल बंजारे, महासचिव जितेन्द्र भास्कर, कोषाध्यक्ष पुस्तिका निराला, जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार मनीष बंजारे एवं उपाध्यक्ष प्रीतलाल कुर्रे ने हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।





0 टिप्पणियाँ