ग्राम पंचायत देवसुंदरा ने थाना पलारी को भेजा पत्र, सुरक्षा और सामाजिक माहौल पर चिंता व्यक्त



विकासखंड पलारी, 11 अगस्त 2025 – ग्राम पंचायत देवसुंदरा (जिला बलौदाबाजार-भाटापारा) ने गांव में चल रही अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। पंचायत द्वारा थाना पलारी को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि ग्राम हम देवसुंदरा में पिछले कई दिनों से खुलेआम अवैध शराब (बीडी) की बिक्री हो रही है, जिससे गांव के वातावरण और सुरक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।


पंचायत के अनुसार, इस गैरकानूनी कारोबार के कारण नशेड़ी तत्व इकट्ठा होकर अशांति फैलाते हैं और आए दिन शराब के नशे में झगड़े-फसाद की घटनाएं होती हैं। इससे महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल बन गया है तथा सामाजिक समरसता को भी नुकसान पहुंच रहा है।

  पलारी थाना प्रभारी सर को ग्रामीण शिकायत पत्र सौंपते हुए 


पत्र में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि आरोपित व्यक्तियों द्वारा दिन-दहाड़े शराब बेची जा रही है, बावजूद इसके रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पंचायत ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


पंचायत सरपंच अभिराम साहू सचिव पुरुषोत्तम वर्मा ने पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि समय पर रोकथाम नहीं हुई तो गांव का माहौल और बिगड़ सकता है। ग्रामवासियों की सुरक्षा और सामाजिक हित के लिए प्रशासनिक हस्तक्षेप को अत्यंत आवश्यक बताया गया है।