//प्रेस नोट//
*थाना कसडोल*
दिनांक 01.08.2025
आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
● *आरोपी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज किए जाने से व्यथित होकर मृतक द्वारा फांसी लगाकर कर ली गई आत्महत्या*
● *अपनी तनख्वाह मांगने पर आरोपी द्वारा मृतक के साथ किया गया गाली गलौज एवं मारपीट*
● *मृतक द्वारा सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा गया, जिसमें आरोपी का नाम था उल्लेखित*
दिनांक 19.07.2025 को मर्ग क्रमांक 57/2025 *मृतक दीपक कुमार वर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम छांछी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की जांच-तस्दीक कार्यवाही तथा गवाहों से पूछताछ पर यह पाया गया कि मृतक दीपक वर्मा देवी कृपा कंस्ट्रक्शन में जेसीबी चालक का काम करता था*, जो अपने जून माह की तनख्वाह मांगने के लिए दिनांक 17.07.2025 को देवी कृपा कंस्ट्रक्शन के ऑफिस बलार रोड के पास गया तो वहां *कंपनी का मैनेजर आरोपी पिंटू साहू द्वारा मृतक को उसकी तनख्वाह न देकर उसके साथ अश्लील गाली गलौज किया गया तथा बेल्ट से मारपीट किया गया तथा आरोपी द्वारा दुबारा पैसे मांगने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई, जिससे व्यथित होकर मृतक द्वारा बबुल के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया* गया। इसके साथ ही मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट छोड़ा गया, जिसमें अपनी आत्महत्या का कारण पिंटू साहू को बताया गया।
कि रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 508/2025 धारा 108 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कर तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लोकनाथ उर्फ पिंटू साहू को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करना स्वीकार किया गया, जिससे व्यथित होकर मृतक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। कि प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- लोकनाथ उर्फ पिंटू साहू उम्र 38 साल निवासी यूको बैंक के पास, पेंटर चौक कसडोल थाना कसडोल
0 टिप्पणियाँ