पहले प्रयास में मिली बड़ी सफलता : सुधा सांडे का MBBS में चयन

बलौदाबाजार। नीट 2025 के परिणाम में बलौदाबाजार जिले की ग्राम मरदा की प्रतिभा सुधा सांडे ने पहला ही प्रयास में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर MBBS में चयन हासिल किया है।


सुधा, योग शिक्षक फिरत राम सांडे एवं शिक्षिका इंदु सांडे की पुत्री हैं। उनका सपना डॉक्टर बनकर समाज और विशेषकर गरीबों की सेवा करना है।


बताया जाता है कि सुधा ने 12वीं की पढ़ाई के साथ ही नीट परीक्षा की तैयारी की। वे प्रतिदिन 14 से 16 घंटे लगातार मेहनत करती थीं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल, लवन से हुई जबकि कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, लवन से पूरी की। बचपन से ही मेधावी रही सुधा ने पहली ही बार परीक्षा में सफलता का परचम लहराया।


इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षकगण, स्कूल स्टाफ, ग्राम मरदा के मुखिया श्रीमती पूजा-नागेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता देवचरण जोशी, मुकेश उग्रे, नीरू उग्रे, एडवोकेट गिरिश मधुकर, सुरेन्द्र रात्रे, बद्री रात्रे, डोगेद्र साहू, संतोष साहू, सुशील साहू एवं प्रेस रिपोर्टर मोती लाल बंजारे सहित क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


सुधा की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।