● *आरोपियों द्वारा सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम ₹32,000 किया गया था चोरी* 

● *सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान करते हुए आरोपियों को लिया गया हिरासत में*

● *आरोपियों से सोने का 02 नग टॉप्स एवं नगदी रकम ₹16,000 किया गया जप्त*

● *घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी आरोपियों से किया गया जप्त* 


दिनांक 14.09.2025 को प्रार्थी मनोज धृतलहरे निवासी ग्राम दतरेंगी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 12.09.2025 को वह किसी काम से घर से बाहर था, उसकी पत्नी भी गृह कार्य से घर से थोड़ी देर के लिए बाहर चली गई थी, *जब उसकी पत्नी घर वापस आई तो देखी की घर का सामान फैला हुआ था तथा अलमारी का दरवाजा भी खुला हुआ था, जिसमें अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम ₹32,000 नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया* गया था। की रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 111/2025 धारा 331(3),305,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कि प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई प्रारंभ किया गया, साथ ही घर के आसपास एवं सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी गहन अवलोकन* किया गया, जिसमें दो संदिध युवक प्रार्थी के घर के आसपास दिखे, जिनकी पहचान करते हुए दोनों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया गया। *कि प्रकरण में पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से सोने के 02 नग टॉप्स एवं चोरी का नगदी रकम ₹16,000 रुपए तथा घटना में प्रयुत एक मोटरसाइकिल जप्त किया* गया है। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 24.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


आरोपियों के नाम 

1. करण साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन 

2. चंद्रशेखर वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन