बलौदा बाजार के विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम बिनौरी में  21 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कपिल साहू के रूप में हुई है।

वह बिनौरी गांव का निवासी था। 

रविवार आज सुबह करीब 8:00 बजे उस समय हुआ,जब कपिल तालाब में नहाने गया था। जानकारी के अनुसार, वह पहले एक बार नहाकर बाहर निकल चुका था, लेकिन बाद में उसने साबुन लगाकर दोबारा तालाब में छलांग लगा दी। इस दौरान उसकी मौत हो गई,जो चौकाने वाली बात है।


मौके पर मौजूद उसके दोस्तों और अन्य ग्रामीणों ने तत्काल उसे ढूंढने का प्रयास किया। कुछ देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कपील की मौके पर मौत हो चुकी थीं।


घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी गई,और फिर पलारी पुलिस को बुलाया गया।पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, मर्ग कायम कर आगे की जांच जारी है।*