पलारी क्षेत्र के ग्राम सिसदेवरी में आगामी रविवार, 28 सितंबर 2025 को नव युवक सरस्वती समिति के तत्वावधान में सांहडा चौक पर भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की प्राचीन लोक परंपराओं और धार्मिक आस्था को एक साथ जोड़ते हुए ग्रामवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।
नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मां जगदम्बा आदि शक्ति पीठ से भी आस्था का विशेष संयोग जुड़ा है। आयोजन में छत्तीसगढ़ की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए पिंजरा के सुवा नृत्य और जस जगराता जैसे लोकपारंपरिक आयोजन होंगे। ये कार्यक्रम न केवल ग्रामीण संस्कृति को जीवंत करेंगे, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम भी बनेंगे।
इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक जुटेंगे। पूरा सांहडा चौक छत्तीसगढ़ी लोक धुनों, भक्ति गीतों और पारंपरिक उल्लास से गूंज उठेगा।
यह आयोजन कुसमुंद नगर पंचायत, समोदा विकासखण्ड आरंग, जिला रायपुर (छ.ग.) के सहयोग से सम्पन्न होगा। समिति के सदस्य विनीत पप्पू चन्द्राकर ने बताया कि “ऐसे आयोजन छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोकनृत्य और भक्ति परंपरा के संरक्षण व संवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।”
गांव में इस सांस्कृतिक उत्सव को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है और रविवार को सिसदेवरी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनूठी छटा से सराबोर होगा।





0 टिप्पणियाँ