पलारी। आगामी 28 सितंबर 2025, दिन रविवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिसदेवरी में नव युवक सरस्वती समिति, सांहडा चौक के तत्वावधान में पिंजरा के सुवा, ग्राम कुसमुंद का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग शामिल होकर छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा और संस्कृति का आनंद उठाएंगे।


समिति के मुख्य सदस्यों में ललीत, पप्पू, गोरख, करण, राजू, सूरज, हितेश, यशवंत, गौतम, रूपेश, दिनेश, योगेश, रुपेंद्र, ओमकार, प्रहलाद, पल्लव, बबलू, शोभा, लक्की, राकेश, युवराज, नोबल, दुशीयंत, श्रवण, हिमांशु, नीरज, गोपाल, गोविंद, आशीष, मोंटी, राजेश, नोहर, देव आनंद, जतीन, रुद्र, सागर, लोकेश, पलक, हषीत, लव, अंश, पुरेन, नीरज टके, भुनेश्वर, लेखराम, देवेंद्र, नीशु, डागेश्वर, नीरमल, पंकज, धनेश्वर, खेलन, ओमन, हेमलाल, युवराज, कुंदन, वासु, लवकुश, खोगेश्वर, चंदन, रूपेंद सहित सभी सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।


गांव में इस आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है और पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।