रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त संग्रह – कसडोल में सफल आयोजन





कसडोल, 3 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें रजत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी के निर्देशानुसार, सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा के मार्गदर्शन में तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अज़गले के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्तदान को प्रोत्साहित करना रहा।


इस अवसर पर कुल 53 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें 12 छात्राएँ और 41 पुरुष शामिल रहे। शिविर में जनप्रतिनिधियों, कॉलेज छात्र-छात्राओं, सीएचसी कसडोल के स्टाफ, फील्ड स्टाफ, विकासखंड कसडोल के नागरिकों और आसपास के गांवों का विशेष सहयोग रहा।


कार्यक्रम में एसडीएम, सीईओ, बीएमओ सहित जिले से राजेंद्र घिरे, अंशुल सिंह तथा सीएचसी स्टाफ से आशानंद साहू, नरेंद्र पटेल, राजेश कुमार, नारायण वर्मा, घासीराम चौहान, धनेश्वर पटेल, जगमोहन पटेल, टीका राम, संतोष साहू, संतोष प्रजापति, शांति साहू, भगमती लहरी, गजेंद्र दीवान आदि ने सक्रिय योगदान दिया।


रक्तदान को प्रेरित करने में दौलतराम कॉलेज से श्री के.के. बर्मन, डॉ. दिनेश, कसडोल से चेतन क्षत्रिय, तेजस्वी साहू, भावेश यादव, निरेन्द्र क्षत्रिय तथा प्रेस से हेमंत बघेल, श्रीवास जी सहित सीएचसी स्टाफ के चंचल नायक, मुकेश पैकरा, फागु पटेल, हरनारायण, मुकेश कैवर्त्य और अन्य गणमान्य नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।


खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अज़गले ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।