ग्राम मर्दा में सांप के काटने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत

लवन थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी


लवन, 15 सितम्बर 2025 — छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्दा में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। 7 वर्षीय बच्ची भूमि कुमारी, पिता गंगाप्रसाद पटेल, को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 11 बजे भूमि कुमारी अपनी मां बिरसपति पटेल के साथ खाट पर सो रही थी। इसी दौरान लगभग 3 फीट लंबा करैत (घोड़ा करैत) सांप बिस्तर में चढ़ आया और बच्ची को डस लिया। परिजनों को इस बात का पता सुबह करीब 6 बजे चला, जब गंगाप्रसाद ने देखा कि भूमि के मुंह से झाग निकल रहा था और उसकी सांसें थम चुकी थीं।


परिजन तत्काल उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर पहुंची लवन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लवन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, जब सांप बिस्तरों या कथरी में छुप जाते हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दुःखद हादसे से सदमे में हैं।


पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बरसात के समय विशेष सतर्कता बरतें और सोने से पहले बिस्तर और आसपास की जगहों की जांच जरूर करें।


रिपोर्टर: तुलसी साहू