दुर्ग नगर में रजक समाज द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन




दुर्ग। रजक समाज द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन समाजिक भवन, कसारीडीह दुर्ग में हर्षोल्लास के साथ किया गया।


कार्यक्रम में दुर्ग नगर निगम की महापौर श्रीमती अलका बघमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रभुनाथ बैठा (उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय रजक महासंघ) ने की। विशेष अतिथियों में श्री सरस निर्मलकर (पार्षद), मनोज कुमार चौधरी (प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ रजक समाज), सुश्री गीतांजलि निर्मलकर (शहीद पंकज विक्रम अवार्ड एवं छ.ग. शासन हाकी सम्मान प्राप्त), श्रीमती रजनी रजक (नारी शक्ति अवार्ड प्राप्त) एवं विभिन्न वार्डों के महिला एवं पुरुष पार्षद शामिल हुए।


अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के संरक्षक प्रेमशंकर निर्मलकर, गणेश निर्मलकर, राजीव निर्मलकर, नारायण निर्मलकर और चंद्रिका प्रसाद निर्मलकर मंचासीन रहे।


महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने तीज क्वीन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, कुर्सी दौड़, गोली-चम्मच, बेलून और बिंदी लगाओ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर माहौल को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम ने बचपन की यादें ताजा कर दीं।


दुर्ग नगर धोबी समाज के अध्यक्ष श्री ईश्वर निर्मलकर एवं समस्त पदाधिकारी, महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती कांती निर्मलकर तथा महिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान कार्यक्रम की सफलता में रहा।


सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी ने तन-मन-धन से सहयोग दिया।


अंत में श्री प्रेमशंकर निर्मलकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।