रीवांडीह। शासकीय हाई स्कूल रीवांडीह में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छः बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं को गुलाल लगाकर किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती इंद्राणी रोहिदास, प्राचार्य श्री दाऊलाल बांधे, रोहांसी मंडल अध्यक्ष विजय कोशले, मंडल उपाध्यक्ष दौलत यादव, जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, चरण कोशले, कृष्ण आजाद, प्रतिनिधि मुकेश चंद्राकर, बूथ अध्यक्ष गाजेंद्र यादव, उपसरपंच हेमंत ध्रुव, शाला समिति सदस्य पिंकी वर्मा, पंचगण – रमेश ध्रुव, सियाराम साहू, हेमंत साहू, लता यादव, विशाल ध्रुव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शाला परिवार की ओर से शिक्षकगण – व्याख्याता पी.डी. नवरत्न, डी.के. राय, आर.के. चंद्राकर (प्रधान पाठक), जी.आर. निषाद (प्रधान पाठक), एस.डी. बंजारे, ए.के. वर्मा, एस.के. पात्रे, एल.सी. साहू, पी.एन. कंवर सहित अन्य स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएँ भी शामिल हुए।






0 टिप्पणियाँ