भिलाई में ट्रांसपोर्ट चेंबर का गठन, प्रभुनाथ बैठा बने चेयरमैन
भिलाई। प्रभुनाथ बैठा जी को चेयरमैन ऑफ ट्रांसपोर्ट भिलाई के लिए रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महासंघ द्वारा समान किया गया । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी महासंघ से मनोज चौधरी अध्यक्ष, मोतीलाल बैठा कोषाध्यक्ष, लालचंद सलाहकार मछंदर प्रसाद सह सचिव , सुग्रीव प्रसाद, छोटू रजक मीडिया प्रभारी ,प्रकाश कन्नौजिया , डबलू कुमार बजरंगी रजक गाडगे युवा विंग, इंदल बैठा, हरि किशोर प्रेमचन्द।प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट चेम्बर के पदाधिकारियों की घोषणा की। नवनियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर श्री पंकज सेठी, चैयरमेन प्रभुनाथ बैठा, संरक्षक पद पर इंदरजीत सिंह (छोटू) व जसवंत सिंह जी नियुक्त किए गए ट्रांसपोर्ट चेंबर भिलाई का गठन, पंकज सेठी- अध्यक्ष, प्रभुनाथ बैठा-चेयरमैन, इंद्रजीत छोटू-जसवंत सिंह बने संरक्षक,छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की भिलाई इकाई के अंतर्गत एक नई विंग ट्रांसपोर्ट चेंबर भिलाई का गठन किया गया है, जो विशेष रूप से ट्रांसपोर्ट से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करेगी।शंकर सचदेव के मुताबिक कोषाध्यक्ष पद पर सतीश जैन की नियुक्ति की गई है। उपाध्यक्ष पद का दायित्व सुरजीत सिंह व मलकीत सिंह को सौंपा गया है।महासचिव पद की जिम्मेदारी संजय शर्मा व कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सतीश अग्रवाल एवं सचिव पद पर शम्भु नाथ बैठा व इंदरजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। संगठन मंत्री का दायित्व हरनेक सिंह को दिया गया हैसलाहकार के रूप में बलजिंदर सिंह, सुख चैन सिंह, हरेंद्र यादव, प्रभात मिश्रा, नंदलाल शर्मा, संत सिंह व धनंजय शर्मा नियुक्त किए गए है।पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कहा कि परिवहन क्षेत्र व्यापार जगत की रीढ़ है और इसके सुचारू संचालन से न केवल व्यापार में गति आती है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। यह शाखा व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने तथा उनका समाधान कराने में सेतु का कार्य करेगी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा व्यापारी हित में निरंतर सक्रिय रहेंगे।





0 टिप्पणियाँ