सूत्रों के अनुसार,निपनिया तहसील कार्यालय में बाबू शराब के नशे में सोते पकड़े गए, वीडियो हुआ वायरल
निपनिया/पलारी, 09 सितंबर 2025।
निपनिया तहसील कार्यालय का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग 4:15 बजे तहसील कार्यालय के बाबू महेन्द्र साहु को शराब के नशे की हालत में कार्यालय परिसर में सोते हुए देखा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पेशी कार्य से कार्यालय पहुंचे थे, तभी बाबू महेन्द्र साहु को नशे की हालत में जमीन पर लेटे पाया। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो पलारी क्षेत्र में तेज़ी से वायरल हो गया है।
कार्यालय परिसर में इस तरह की स्थिति सामने आने से सरकारी कामकाज की छवि धूमिल हो रही है। वहीं, आमजन ने प्रशासन से इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
👉 वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारी इस पर क्या कदम उठाते हैं।
0 टिप्पणियाँ