ग्राम तमोरी में आज बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन किया गया। बाल गणेश समिति तमोरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के समस्त श्रद्धालुजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

विसर्जन से पूर्व पूरे गांव में भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बप्पा के जयकारों के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। डीजे की धुन और गुलाल से पूरा गांव रंग-बिरंगा हो उठा। शोभायात्रा के पश्चात गणेश प्रतिमा को विधिवत पूजा अर्चना कर तालाब में विसर्जित किया गया।

इस अवसर पर बाल गणेश समिति के प्रमुख सदस्य बिहारी, कमल, दिगेश साहू, के. डी. नेताम, निखिल साहू, मौसम, आडील, शीतल, अमित, कोमल, योगेश, प्रियांश, देवा, राहुल, मिथलेश साहू, सुनील साहू, जैसु, कमल आदि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मेहनत और समर्पण भाव से कार्य किया।

गांववासियों ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ! – जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।