प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर, 05 सितम्बर 2025
शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने आरंग विधायक एवं केबिनेट मंत्री सम्मानीय गुरु खुशवंत साहेब से उनके निवास सड्डू, रायपुर में सौजन्य भेंट कर मंत्री पद की बधाई दी और सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश सचिव श्री उत्तम टण्डन ने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बलौदाबाजार स्थित सर्किट हाउस के पीछे समाज के लिए आरक्षित भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा जलाई गई सेतखाम की पुनः स्थापना आवश्यक है। साथ ही स्वीकृत भूमि पर 50 लाख रुपये की राशि आवंटित कर प्रदेश स्तरीय कार्यालय, भवन एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि उक्त भूमि का स्वीकृति एवं सभी विभागीय औपचारिकताएँ (NOC, पटवारी नक्शा आदि) पूर्व में ही पूर्ण हो चुकी हैं। इस भूमि पर गुरु घासीदास बाबा जी की निशानी सेतखाम स्थापित कर दो बार जयंती मनाई जा चुकी है, जिसे पिछले वर्ष असामाजिक तत्वों ने जला दिया। बाबा जी के सम्मान में इसकी पुनः स्थापना अति आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को भी ज्ञापन सौंपा। इसमें गिरौदपुरी धाम एवं सोनाखान को बस्तर एवं सरगुजा की तर्ज पर संयुक्त विकास प्राधिकरण का दर्जा देने की मांग रखी गई, ताकि इन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का विश्वस्तरीय विकास हो सके।
ज्ञापन देने वालों में –
प्रदेश अध्यक्ष पी.डी. जहरीले, प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन, उपाध्यक्ष संतोष कुर्रे, मनोज भारती, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश घृतलहरें, कोषाध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुर्रे, संयुक्त सचिव तुलसी मनहरे, कार्यकारिणी सदस्य कुमार डिसूजा, देवेन्द्र गहरवार, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी बाई, निशा मार्कण्डेय, यूथ कार्यकारी अध्यक्ष टिकेन्द्र खूटे, संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रीतलाल कुर्रे, रायपुर जिला अध्यक्ष भूखन कुर्रे, संभाग अध्यक्ष कुंवर सिंह डहरिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी डहरिया, उपाध्यक्ष संतोष नवरंगे, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित रत्नाकर, जनऊ गर्ग, राजेश्वर बंजारे, दीप्ति खांडेकर, विनोद गायकवाड़, धर्मेंद्र, मीडिया प्रभारी राम गोपाल भार्गव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह प्रेस विज्ञप्ति संस्था के प्रदेश सचिव श्री उत्तम टण्डन द्वारा जारी की गई।
0 टिप्पणियाँ