शासकीय हाई स्कूल सुन्द्रावन 9वी के छात्र को निशुल्क सायकल वितरण किया गया 


शासकीय हाई स्कूल सुन्द्रावन में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 9वीं के 20 छात्रों को निशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय उपस्थित थे।



 विक्रम राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार छात्रों को पढ़ने में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छात्रों को सायकल वितरण करते हैं जिससे दूर से आने वाले छात्रों को सुविधा मिल सके। सरस्वती सायकल योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे छात्रों को आने-जाने में सुविधा होती है। छात्रों को पुष्पमाला और टीका लगाकर साइकिल वितरण किया। नए सायकल के लिए छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय, जनपद सदस्य कृष्णा आजाद, सरपंच चांदनी जायसवाल, एस एम डी सी अध्यक्ष रेवाराम चतुर्वेदी, सदस्य जगदेव साहू, पूर्व सरपंच रूपेंद्र चतुर्वेदी, उपसरपंच सुभाष घृतलहरें, रोजगार सहायक मेघराज जायसवाल, संकुल प्राचार्य अशोक वर्मा, हुलेश साहू, ज्योति चौहान भुवनलाल कोसरिया,लोकनाथ धीवर सहित पालकगण शिक्षक उपस्थित थे