बिजराडीह (पलारी):
आज ग्राम बिजराडीह में बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के सभी सदस्यों एवं नृत्य प्रस्तुत करने वाले बालक-बालिकाओं का पुष्प हार व मेंडल पहनाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
इस सम्मान समारोह में ग्राम के छोटे-बड़े, महिला-पुरुष, सभी बुजुर्गों की गरिमामयी उपस्थिति रही। गांववासियों ने मिलकर बाल कलाकारों के उत्साहवर्धन में भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को यादगार बनाया।
कार्यक्रम स्थल पर विजय कोशले, रोहांसी मंडल अध्यक्ष के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ किया गया।
0 टिप्पणियाँ