कसडोल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित


कसडोल। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा तथा मुख्य वक्ता के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान के जिला संयोजक श्री सौरभ साहू उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने संबोधन में कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन में आत्मनिर्भरता की भावना जगाना तथा स्वदेशी उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि दैनिक जीवन में मेक इन इंडिया उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें और स्वदेशी को अपनाकर राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में योगदान दें।


मुख्य वक्ता श्री सौरभ साहू ने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने रोजगार सबसे बड़ी चुनौती है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रतिस्पर्धा के दौर में भारत को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि युवा स्वदेशी उद्यमिता और स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं और सब्सिडियों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।


कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी श्री के.के. बर्मन ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी सामग्रियों को अपनाने की प्रतिबद्धता जताई।