अमित भास्कर बने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के मुंगेली जिला अध्यक्ष

रायपुर। राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिए गए। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लखमूराम टंडन रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव भिखम गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में शत्रुघ्न बारले (प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) उपस्थित रहे।


बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए मुंगेली जिले के लिए नए नेतृत्व का चयन किया गया। प्रदेश सचिव भिखम गर्ग की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लखमूराम टंडन ने अमित भास्कर को मुंगेली जिला अध्यक्ष के दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी।


नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमित भास्कर ने संगठन द्वारा दिए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।