गिधपुरी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हरित विद्यालय कार्यक्रम आयोजित
पलारी - ग्राम पंचायत गिधपुरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत हरित विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई, कचरा प्रबंधन और पौधारोपण जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता भीम यादव, जनपद पंचायत सभापति जामवंती साहू, जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, अश्वनी रजक, स्वच्छता समिति सदस्य राम बाबू पटेल, टिकेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत गिधपुरी सरपंच कौशलेश साहू, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. कजूर, रजनीकांत बंजारे, नीलकमल साहू, भीम यादव, मनहरन वर्मा, नोहर गिरी गोस्वामी, गोरेलाल यादव, घनाराम साहू, पत्रकार देशबंधु डोमार साहू और डॉ. टिकेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। उन्होंने बच्चों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जीवन का हिस्सा बनाकर न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे गाँव को स्वच्छ और हरित बनाने में योगदान दें।





0 टिप्पणियाँ