*जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर*


डिजिटल सर्वेक्षण कार्य में लापरवाही पर पटवारी निलंबित


रायपुर, 09 सितंबर 2025/ - अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग, जिला रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार एग्रीटस्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण एवं भुईंया सॉफ्टवेयर में गिरदावरी प्रविष्टि कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी श्री बद्री प्रसाद टंडन को निलंबित कर दिया गया है।


तहसील आरंग के ग्राम अमसेना, कोड़ापार, धोबभट्ठी, परसवानी, केशला एवं धौराभाठा में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने और नियमों के विपरीत आचरण किए जाने के कारण हल्का क्रमांक 10 एवं 13 के पटवारी श्री टंडन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।