● *ग्राम सुन्द्रावन में मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले 01 अपचारी बालक सहित 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार* 

● *हॉर्न देकर साइड मांगने की बात पर आक्रोशित होकर आरोपियों द्वारा अश्लील गाली गलौज कर दिया गया मारपीट की घटना को अंजाम*

● *आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का, ईंट, लाठी आदि से प्रार्थी एवं उसके रिश्तेदारों से किया गया गंभीर रूप से मारपीट*

● *थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर प्रकरण में शामिल 04 आरोपियों को लिया गया हिरासत में*


दिनांक 19.10.2025 को प्रार्थी कहर सिंह खूंटे उम्र 24 साल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह आसपास के गांव में घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता है, कि *दिनांक 19.10.2025 के रात्रि 08:00 बजे कपड़ा बेचकर ग्राम सुन्द्रावन में गाड़ी लेकर वापस आया, तो गांव के मोड़ के पास आरोपी खड़े थे, जिन्हें साइड हटाने के लिए प्रार्थी द्वारा हार्न बजाया गया, जिस पर आक्रोशित होकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का, ईंट एवं लाठी आदि से मारपीट किया गया। बीच बचाव करने आए प्रार्थी के रिश्तेदारों से भी आरोपियों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट किया* गया। घटना के दौरान प्रार्थी एवं उसके रिश्तेदारों को गंभीर रूप से चोंटे आई हैं।


की रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 137/2025 धारा 109,296,115(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल एक अपचारी बालक सहित 04 आरोपियों को हिरासत* में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के हार्न बजाकर साइड मांगने पर से, आक्रोशित होकर गाली-गलौज कर, जान से मारने की धमकी देते हुए, प्रार्थी एवं उसके रिश्तेदारों के साथ हाथ, मुक्का, ईंट एवं लाठी-डंडा से गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया गया। की प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 20-10-2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


आरोपियों के नाम 

1. योगेश पुरैना उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुन्द्रावन थाना गिधपुरी 

2. रिकी उर्फ राकेश पुरैना उम्र 26 साल निवासी ग्राम सुन्द्रावन थाना गिधपुरी

3. रामकिशुन डीडी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सुन्द्रावन थाना गिधपुरी

4. अपचारी बालक एक नफर