● *लड़ाई झगड़ा को समझाइस देकर शांत करने की कोशिश में लगे हुए प्रार्थी को आवेश में आकर आरोपियों द्वारा चाकू से वारकर पहुंचाया गया गंभीर चोंट*


दिनांक 17.10.2025 को प्रार्थी गुलशन चक्रधारी निवासी ग्राम दतरेंगी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 17.10.2025 की रात्रि करीबन 09:30 बजे से 10:00 बजे के मध्य दुर्गा चौक दतरेंगी में अपने साथी के साथ खड़ा था, तभी बाइक को तेज गति से चलाने की बात को लेकर प्रार्थी के साथ खड़े उसके साथी के साथ आरोपियों द्वारा वाद विवाद एवं लड़ाई झगड़ा किया जाने लगा, जिसे प्रार्थी द्वारा समझाइस देकर बीच बचाव किया जा रहा था, कि इसी बीच आरोपियों द्वारा प्रार्थी के ऊपर चाकू से प्राण घातक हमला करते हुए उसे गंभीर चोंट* पहुंचाया गया। कि रिपोर्ट पर थाना गिधपुरी में अपराध क्र. 131/2025 धारा 109,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 


प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 01 अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को हिरासत में लिया* गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के समझाइस देने पर आक्रोश में आकर उसपर चाकू से गंभीर वारकर, उसे प्राणघातक चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को आज दिनांक 18.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


आरोपियों के नाम 

1. दिनेश उर्फ रिंकू ध्रुव उम्र 22 साल निवासी ग्राम चरौदा थाना गिधपुरी 

2. योगेश ध्रुव उम्र 24 साल निवासी ग्राम चरौदा थाना गिधपुरी

3. दानी ध्रुव उम्र 18 साल निवासी ग्राम चरौदा थाना गिधपुरी

4. हेमलाल निर्मलकर उम्र 23 साल निवासी ग्राम दतरेंगी थाना गिधपुरी 

5. अपचारी बालक एक नफर