● *आरोपियों द्वारा ग्राम लरिया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया जाने संबंधी भ्रामक खबरें गया था फैलाया*
● *सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें फैलाकर, भीड इकट्ठा कर आंदोलन करने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा था, आरोपियों द्वारा*
● *प्रतिमा स्थापना के समय उंगली में आ गई थी हल्की दरार, जो की बरसात एवं धूप आदि से उसमें हो गई थी वृद्धि*
दिनांक 22.10.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी लक्ष्मी नारायण डहरिया, गौतम कुर्रे एवं पालक भारद्वाज द्वारा *ग्राम लरिया में स्थापित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली टूटने के संबंध में भ्रामक जानकारी* फैला रहे हैं। *उक्त के संबंध में ग्राम सरपंच एवं ग्रामवासियों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की मूर्ति स्थापना के समय ही प्रतिमा की उंगली में हल्की सी दरार आ गई थी, जो की बरसात एवं धूप आदि से वह दरार बढ़ गई थी*। आरोपियों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति को तोड़ दिया गया है, इस प्रकार की जबरन बातें बोलकर भीड़ इकट्ठा कर आंदोलन करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को भड़काया जा रहा है। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 419/2025 धारा 299,196(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रकरण में शामिल 03 आरोपियों को हिरासत* में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर *आरोपियों द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को तोड़े दिए जाने एवं सभी जगह से भीड़ इकट्ठा कर आंदोलन करने के लिए लोगों को भड़काने हेतु सोशल मीडिया में पोस्ट करना स्वीकार* किया गया। कि प्रकरण में तीनों आरोपियों को आज दिनांक 22.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस आप सभी से अपील करती है, सोशल मीडिया आदि द्वारा फैलाई गई किसी भी अफवाह के ऊपर ध्यान ना देवे, किसी भी बात की पहले सत्यता एवं प्रमाणिकता का पता लगावे।*
आरोपियों के नाम
1. लक्ष्मी नारायण डहरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरिनभट्ठा थाना सिमगा
2. गौतम कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम चरौदा थाना गिधपुरी
3. पालक भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गोड़ा थाना पलारी





0 टिप्पणियाँ