● *आरोपियों द्वारा शुक्लाभाटा मोड लटुवा रोड से एक मोटरसाइकिल किया गया था चोरी*

● *आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स अलग-अलग कर, उसे बेचने की की जा रही थी तैयारी*

● *आरोपियों से चोरी का मोटरसाइकिल का अलग-अलग पार्टस किया गया बरामद*


प्रार्थी धर्मेंद्र रजक निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 25.08.2025 को रात्रि 9:00 बजे ग्राम शुक्लाभाटा से वापस अपने घर अर्जुनी अपनी मोटरसाइकिल CG22 X2557 में निकला था, कि शुक्लाभाटा मोड लटुवा रोड में फ्रेश होने के लिए गाड़ी में चाबी को छोड़कर मैदान तरफ चला गया था, वापस आकर देखा तो वहां पर मोटरसाइकिल नहीं* था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 845/2025 धारा 303(2),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही किया गया। साथ ही मार्ग में स्थित दुकान, पान ठेला एवं आसपास रहवासियों से भी गहन पूछताछ किया गया, जिसके आधार पर पता चला की चोरी को उक्त मोटरसाइकिल को ग्राम लटुवा निवासी एक आरोपी चला* रहा है। की सूचना पर ग्राम लटुवा निवासी 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी का उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया। *प्रकरण में आरोपियों से चोरी का मोटरसाइकिल, जिसका पार्ट्स आरोपियों द्वारा बेचने के लिए अलग-अलग निकाल दिया था बरामद किया गया* है तथा सभी चारों आरोपियों को आज दिनांक 14.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


आरोपियों के नाम 

1. राहुल फेकर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली

2. खिलावन वर्मा उर्फ सोनू वर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली

3. सूरज वर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली

4. पारस वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली