● *आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश पर से मारपीट कर चाकू से घातक वार करते हुए मृतक हरीश शायर उर्फ भका की, कर दी गई हत्या*
● *आरोपियों द्वारा दो अन्य युवकों के साथ भी मारपीट कर चाकू से पहुंचाया गया, उन्हें गंभीर चोंट*
● *घटना कारित करने के पश्चात, प्रकरण में शामिल आरोपी हो गए थे फरार, जिनकी सरगर्मी से की जा रही थी पता तलाश*
● *पुलिस द्वारा अब तक प्रकरण में 01 अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार*
मर्ग क्रमांक 117/2025 की जांच, तस्दीक एवं इस दौरान मृतक के परिजनों एवं अन्य गवाहों से विस्तृत पूछताछ पर पाया गया कि *घटना दिनांक 17.10.2025 के शाम 19:45 से 20:30 बजे के मध्य ग्राम खटियापाटी में पंचायत भवन के सामने चौक में आरोपियों द्वारा पुरानी रंजीश पर से मृतक हरीश शायर उर्फ भका को हाथ-मुक्का आदि से मारपीट किया गया एवं जान से मारने की नीयत से मृतक के पेट में चाकू से गंभीर वार किया गया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई*। घटना के दौरान आरोपियों द्वारा 02 अन्य युवक दीप कुर्रे एवं साहिल शायर के साथ भी मारपीट कर चाकू से प्राण घातक वार करते हुए उन्हें भी गंभीर चोंट पहुंचाया गया तथा घटना कारित करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1009/2025 धारा 103(1),109(1),3(5),61(2) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कि प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही में, घटनास्थल में मिले साक्ष्य, आसपास मौजूद गवाहों से विस्तृत पूछताछ तथा साइबर सेल की टीम के माध्यम से मिले टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर* पूर्व में एक अपचारी बालक सहित 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। *प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी फरार हो गए थे तथा पुलिस के डर से इधर-उधर लुकछिप रहे थे, जिनकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी*। कि प्रकरण की विवेचना क्रम में हत्या की घटना में शामिल 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश पर से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से सुनियोजित तरीके से, प्राणघातक वार करते हुए, एक युवक की हत्या एवं दो अन्य युवकों को मारपीट कर गंभीर रूप से चोंट पहुंचाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 23-10-2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के साथ प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। *पुलिस द्वारा अभी तक प्रकरण में एक अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है*। प्रकरण विवेचना में है।
आरोपियों के नाम
1. योगेश सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
2. चूड़ामणी उर्फ अजय साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
3. राहुल साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
4. मनीराम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली
5. जनीराम भारद्वाज उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली





0 टिप्पणियाँ