बलौदाबाजार, 8 अक्टूबर 2025/ आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार वृत्त थाना लवन ग्राम जुड़ा में आबकारी विभाग की टीम द्वारा आरोपी परमेश्वर खूंटे पिता हुसैन खूंटे साकिन जुड़ा थाना लवन के कब्जे से 800 पाव नग (144 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड) विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की बल्क जब्त किया गया। विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की का बाजार मूल्य 96 हजार रूपए होना पाया।


   आरोपी के विरूद्ध छŸाीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी.माधव राव, आबकारी मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।