विभागीय उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे मुख्य आकर्षण*




बलौदाबाजार, 15 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर इस वर्ष जिला स्तरीय राज्योत्सव तीन दिवसीय होग़ा। जिला स्तरीय आयोजन 2 से 4 नवम्बर 2025 तक स्थानीय पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानन्द शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में होग़ा। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को अधिकारियो की बैठक लेकर गरिमामय आयोजन हेतु जरुरी निर्देश एवं तैयारी हेतु विभागवर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने राज्योत्सव में 25 वर्षो की उपलब्धि को प्रदर्शित करते हुए विभागीय विकास प्रदर्शनी का स्टॉल लगाने एवं गरिमापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।


राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्योत्सव के अवसर पर 1 से 5 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। इसके साथ ही निजी संस्थानों एवं भवनों में रोशनी के लिए सम्बंधितो को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव के दौरान विभागीय योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया जाएगा।



कलेक्टर श्री सोनी ने आगामी दीपवाली पर्व के दौरान क़ानून एवं शांति ब्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को शांति समिति की बैठक आयोजित करने तथा सड़क किनारे संचालित होने वाले ढाबों के वाहन पार्किंग को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपवाली त्यौहार में किसी भी अधिकारी -कर्मचारी का पिछला वेतन भुगतान लंबित न हो। यदि किसी कारण से वेतन रुका हो तो शीघ्र भुगतान करें।


कलेक्टर ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारी की समीक्षा करते हुए एग्रीस्टेक पंजीयन हेतु छूटे हुए किसानों का तेजी से पंजीयन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारी, गुणवत्तापूर्ण बारदानो की उपलब्धता, उपार्जन केंद्रों तक अप्रोच रोड की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य मिशन मोड़ पर करना है। कड़ी मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रतिदिन खरीदी की रिपोर्ट देनी होगी। उन्होंने राजस्व अनुविभागवार जिले के थोक एवं फुटकर व्यापारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकें।


बैठक में डीएफओ गणवीर धम्मशील, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ति गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।