ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में राम रसोई का शुभारंभ — अब मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन मात्र ₹20 में



दुर्ग। ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में आज राम रसोई का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया, जहां अब आम जनता को मात्र ₹20 में शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। इस पुनीत कार्य की शुरुआत दुर्ग राधा कृष्ण मंदिर द्वारा जन-जन तक प्रसादी भोजन पहुंचाने के संकल्प के तहत की गई है।


कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से श्री हनुमान मंदिर प्रांगण, हथखोज में किया गया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डोमनलाल कोसरेवाड़ा गुरुजी उपस्थित रहे। उन्होंने ₹20 जमा कर भोजन की थाली लेकर राम रसोई का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शुद्ध भोजन की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए परम आदरणीय चतुर्भुज राठी जी के दिशा-निर्देशन में राम रसोई की शुरुआत की गई है।


शुभारंभ कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक इंद्रजीत सिंह छोटू, कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी, सुरजीत सिंह सैनी, गोपी अरोड़ा, बहलराम साहू, सतीश साहू और राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी को भोग लगाकर की गई, जिसके बाद लगभग 500 लोगों ने प्रसादी भोजन ग्रहण किया। गुरुजी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा भाव का उत्तम उदाहरण है और ट्रांसपोर्ट नगर के हर सुख-दुख में वे साथ रहेंगे।


राम रसोई के संचालक चतुर्भुज राठी ने बताया कि “शुद्ध खाना हर व्यक्ति का अधिकार है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति शुद्ध और सस्ता भोजन पाने से वंचित न रहे।”


इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि यह ट्रांसपोर्ट नगर के लिए ऐतिहासिक कदम है और सभी सदस्य पूर्ण समर्पण से सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर अजीत जैन, जगत राम भवन कुर्रे, अजय डालमिया, इंद्रजीत सिंह सैनी, भजन सिंह, सतीश अग्रवाल, जी.एस. मिश्रा, पंकज सेठी, कमलेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, बलजिंदर सिंह, हरनेक सिंह सैनी, जोगा राव, शानू खान, मनोज कुमार चौधरी, रविंद्र भारती, अरुण कुमार बैठा, धनंजय पांडे, नंदलाल शर्मा, राजू भसीन, तथा सुमित कुमार बैठा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


राम रसोई की यह पहल समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग की मिसाल बन रही है।