*कलेक्टर दीपक सोनी ने उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक ली –पीएम उज्जवला योजना अंतर्गत 9080 नए गैस कनेक्शन हेतु हितग्राहियों जल्द ही आवेदन  कर सकते है*

बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर 2025।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले में 9080 नए गैस कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके लिए पात्र हितग्राहियों से आवेदन गैस एजेंसियों में लिए जाएंगे।


कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को खाद्य विभाग, वितरक कंपनियों के प्रतिनिधियों और गैस एजेंसी संचालकों की ऑनलाइन बैठक लेकर लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की। उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि पहले से प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए और सभी एजेंसियों में पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्रपत्र उपलब्ध रहें। योजना के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।


जिला खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा ने बताया कि इच्छुक हितग्राही अपने नजदीकी गैस एजेंसी में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक विवरण, वंचितता प्रमाणपत्र तथा आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी) संलग्न करना अनिवार्य है। पात्र हितग्राहियों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।


बैठक में अपर कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी, जिला खाद्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।