रजक समाज द्वारा भिलाई में मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई
भिलाई, सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज़।
छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ द्वारा भिलाई के पावर हाउस स्थित जगदम्बा होटल में मान्यवर कांशीराम जी की पुण्यतिथि का आयोजन श्रद्धा एवं सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके समाज सुधारक विचारों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में समाज की एकजुटता और उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महासंघ द्वारा घोषणा की गई कि इस वर्ष भी समाज के रेगुलर सदस्यों को चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा। साथ ही समाजिक उत्थान, शिक्षा प्रोत्साहन और संगठन सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे —
प्रभुनाथ बैठा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय रजक महासंघ), मनोज कुमार चौधरी (अध्यक्ष), मोतीलाल बैठा (कोषाध्यक्ष), रामछबिला (सांस्कृतिक प्रभारी), शिवचरण रजक, भीमचंद कन्नौजिया (सेक्टर 6), सुग्रीव प्रसाद, शिवनाथ रजक, शिवसागर रजक (भिलाई चरोदा), नारायण प्रसाद, हरिकिशोर बैठा (जामुल), इंदल बैठा (कैलाश नगर), वीरेंद्र बैठा एवं सूरज रजक (पावर हाउस)।
कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने एकता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।





0 टिप्पणियाँ