(सृजन भूमि छत्तीसगढ़ न्यूज)
शासन की महत्वाकांक्षी महतारी एक्सप्रेस योजना मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलाई जा रही है, ताकि प्रसूता एवं नवजात को समय पर आपातकालीन चिकित्सकीय सहायता मिल सके। लेकिन इसी आपातकालीन सेवा को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया। बुधवार कों निलेश साहू, ड्राइवर महतारी एक्सप्रेस 102 (वाहन क्रमांक CG07 4430), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसडोल में ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ड्राइवर को सरकारी महतारी एक्सप्रेस वाहन में सीमेंट की बोरियां लादते हुए देखा गया। यह वीडियो जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों एवं पत्रकारों के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी कसडोल ने तत्काल प्रबंधक, महतारी एक्सप्रेस 102 जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। पत्र में उल्लेख किया गया कि आपातकालीन सेवा के वाहन का निजी कार्य हेतु उपयोग घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है और इससे मातृ एवं शिशु आपातकालीन सेवाएं बाधित होती हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी की इस रिपोर्ट पर साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सोल्यूशन्स प्रा. लि., हेड ऑफिस भोपाल (म.प्र.) ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में जांच कर ड्राइवर निलेश कुमार साहू (आई.डी. 5022328) को कार्यमुक्त कर दिया और उसकी सेवाएं समाप्त कर दीं। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ड्राइवर द्वारा 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन को निजी उपयोग में लाना अत्यंत गंभीर अपराध है। कंपनी ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि आपातकालीन सेवाओं में तैनात कर्मचारियों से इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कार्रवाई शासन की योजनाओं के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही का उदाहरण प्रस्तुत करती है।





0 टिप्पणियाँ