भवानीपुर। नवरात्रि पर्व के उपरांत ग्राम तमोरी में मां दुर्गा की प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन किया गया। मां दुर्गा को आज अंतिम विदाई देते हुए पूरे गांव में गली-गली भ्रमण कर श्रद्धालुओं ने माता रानी की जयकारे लगाए। मां को दुःख हरने वाली और पालनहार के रूप में याद कर भक्त भाव-विभोर हो गए।
इस अवसर पर तमोरी गांव के नव युवक दुर्गा समिति ने विशेष आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार साहू एवं उपाध्यक्ष नरोत्तम साहू के नेतृत्व में भक्तिमय शोभायात्रा निकाली गई। विसर्जन कार्यक्रम में ग्रामवासियों का विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरा वातावरण मां के जयकारों से गूंज उठा।
आयोजन में समिति के सदस्य बिहारी कमल, केडी सुकु नेताम, डिगेश साहू, मंतराम, गोरसिग कमल, भोला नेताम, गुलाल, संतोष, सजु, कोमल, दुकालु, रोहित, भावसिग, पतराम, बाबुलाल सहित समस्त ग्रामवासी तमोरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गांव के बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी विसर्जन यात्रा में शामिल हुए और मां दुर्गा के जयकारों के बीच भक्तिमय माहौल में मां को विदाई दी गई।






0 टिप्पणियाँ