मां आदि शक्ति जगत जननी शेरावाली को भक्त श्रद्धालु द्वारा गली भ्रमण करते हुए
पलारी। नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर ग्राम मोहगांव में भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। नौ दिनों तक भक्ति भाव से पूजा-अर्चना, सेवा-भजन और धार्मिक अनुष्ठानों के बाद आज ग्रामवासियों ने एकजुट होकर महामाया मंदिर से ज्वारा कलश सहित मां दुर्गा, मां सरस्वती एवं भैरव बाबा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और विधि-विधान से किया।
सुबह से ही गांव की गलियों में भक्तों की शोभायात्रा निकली, जिसमें माता के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। गांव की माता-बहनों, बेटियों और युवाओं ने गली भ्रमण कर आराधना की और अपने दीर्घायु जीवन, सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगल कामना की। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने सभी को भावविभोर कर दिया।
सेवा कीर्तन करते हुए सेऊक भाइयों द्वारा
दोपहर के अंतिम छोर तालाब में श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। सेवक भाइयों ने नौ दिनों तक अखंड भक्ति गान और सेवा का आयोजन कर पूरे वातावरण को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया। प्रतिमा विसर्जन के पश्चात श्रद्धालुओं को मोतीचूर लड्डू, केला, नारियल और पान प्रसाद वितरित किया गया।
गांव के हर वर्ग के लोग इस अवसर पर सम्मिलित हुए और अपने सामूहिक सहयोग से एकता और भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की। पूरे आयोजन के दौरान शांति और सौहार्द का अद्भुत माहौल रहा।
श्रद्धालुओं ने विश्वास व्यक्त किया कि माता रानी की कृपा से गांव में सुख-शांति, समृद्धि और मंगलकामना बनी रहेगी।







0 टिप्पणियाँ