प्रेस विज्ञप्ति
*सिलयारी में गांधी प्रतिमा और लाखों की आंगनबाड़ी का लोकार्पण किये विधायक अनुज*
*विधायक अनुज शर्मा ने दशहरा और गांधी-शास्त्री जयंती पर दी शुभकामनाएं*
धरसींवा विधानसभा के ग्राम पंचायत कुरूद सिलयारी में महात्मा गांधी की जयंती और विजय दशमी (दशहरा) के एक ही दिन पड़ने के शुभ अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने लाखों रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, जिसमें एक नवीन आंगनबाड़ी भवन प्रमुख है। इसी अवसर पर, ग्राम में तीन वर्ष पूर्व खंडित हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के स्थान पर स्थापित की गई नवीन तेजस्वी प्रतिमा का भव्य लोकार्पण भी किया गया हैं|
इस अवसर पर विधायक अनुज अनुज शर्मा ने कहा कि हम एक अपूर्व और महान संयोग के साक्षी हैं। आज एक ही दिन पर हम सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती मना रहे हैं, और इसी दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक-विजय दशमी का महापर्व भी है! मैं इस दोहरी खुशी के अवसर पर आप सभी को दशहरा और गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। जैसे दशहरे पर राम ने रावण के अहंकार का वध किया, वैसे ही गांधी जी ने सत्याग्रह से अन्याय की ताकत को झुकाया। आज जब हम यहाँ इस नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन कर रहे हैं, तो यह गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य और समरसता रूपी सत्य की स्थापना है। ग्राम कि सरपंच श्रीमती रूखमणी साहू ने भी विधायक अनुज शर्मा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा विधायक के सहयोग और ग्रामवासियों की एकजुटता से, हम कुरूद सिलयारी को केवल ग्राम नहीं, बल्कि एक आदर्श ग्राम का मॉडल बनाकर दिखाएंगे।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सविता चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष दिनेश खूँटे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष डाक्टर के के वर्मा, जनपद सदस्य विजय साहू, अरविंद ठाकुर, ग्राम सरपंच श्रीमती रूखामणी साहू, उपसरपंच गजेन्द्र साहू सहित पंच गण व ग्रामीण उपस्थित थे।







0 टिप्पणियाँ