भंडारपुरी धाम में मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान


         


आरंग तहसील के पावन धाम भंडारपुरी में शनिवार को गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला का भव्य आयोजन हुआ। मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को करोड़ों की सौगात देते हुए छत्तीसगढ़ को गुरु घासीदास बाबा के आदर्शों पर चलकर विकसित बनाने का संकल्प दोहराया।


162 करोड़ के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन


मुख्यमंत्री साय ने मंच से 162.28 करोड़ रुपये की लागत वाले 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण, मज़बूतीकरण और विभिन्न आधारभूत संरचनात्मक कार्य शामिल हैं।


उन्होंने घोषणा की कि मेले स्थल पर आधुनिक डोम का निर्माण किया जाएगा, तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी और भंडारपुरी शासकीय विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाएगा।


युवाओं के लिए पायलट योजना


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को लेकर विशेष घोषणा की। उन्होंने कहा –


> “यदि समाज के पाँच युवा पायलट बनना चाहेंगे तो उनका पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्हें प्रशिक्षित कर पायलट बनाया जाएगा। युवा पीढ़ी को हम नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”




गुरु के आदर्शों पर चलने का आह्वान


मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा ने समाज को सत्य, समानता और भाईचारे का संदेश दिया।


> “हम सबको उनके दिखाए मार्ग पर चलना होगा। तभी छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित प्रदेश के रूप में उभर सकेगा।”




संतजनों और नेताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति


इस पावन अवसर पर मंच पर संत समाज और राजनीति के अनेक दिग्गज उपस्थित रहे। इनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, परम् पूज्य पिताश्री गुरु बालदास साहेब जी, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, गुरु ढालदास साहेब, गुरु मकसुदन साहेब, गुरु सोमेश बाबा, गुरु सौरभ साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, अनुज शर्मा, भाजपा पदाधिकारी एवं विभिन्न आयोग/बोर्ड/मंडल/निगम के अध्यक्षगण शामिल रहे।


मेले की शुरुआत गुरुगद्दी पूजन-अर्चन और गुरु घासीदास बाबा तथा राजागुरु गुरु बालकदास साहेब के स्मरण से हुई। संतजनों ने मिलकर देश-प्रदेश के लोकमंगल की कामना की।


समाजजनों ने जताया आभार


समाजजनों और श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री साय का भंडारपुरी धाम को ऐतिहासिक सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घोषणाएँ भंडारपुरी और आसपास के क्षेत्र को नई पहचान और विकास की दिशा प्रदान करेंगी।



---


मुख्य घोषणाएँ संक्षेप में


₹162.28 करोड़ के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन


मेले स्थल पर डोम निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा


भंडारपुरी विद्यालय को माध्यमिक का दर्जा


युवाओं को पायलट बनाने के लिए सरकार उठाएगी पूरा खर्च